पेज

शनिवार, 22 मई 2021

Lal Singh Chaddha film jankari

 नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे blog आध्यात्मिक एंड नॉलेज पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म Lal Singh Chaddha  के बारे में दोस्तों इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन है इस फिल्म को अतुल कुलकर्णीी द्वारा लिखी गई है इस फिल्म को आमिर खान ,किरण राव, राधिका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर है

Poster Lal singh Chaddha film
Lal singh Chaddha film


यह फिल्म Lal Singh Chaddha

 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप का एक अधिकारी रीमेक  लाल सिंह चड्ढा भारत के इतिहास की घटनाओं को कम आइक्यू वाले व्यक्ति के परिप्रेक्ष्य में प्रकट करती है  




Lal Singh Chaddha film ki khas bate


इस फिल्म को 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माया गया है इस फिल्म को क्रिसमस के दिन रिलीज किया जाएगा 
इस फिल्म में आमिर खान के साथ साथ सलमान खान और शाहरुख खान  भी किरदार करते हुए दिखाई देंगे यह बहुत कम बार होता है कि तीनों खान एक ही फिल्म में नजर आएंगे 
 यह फिल्म 70 के दशक से आज तक की कई छोटी-बड़ी सामाजिक राजनीतिक घटनाओं को समेटे हुए एक थ्रिलर है
इसमें इमरजेंसी, 1984 के सिख दंगे, बाबरी मस्जिद विध्वंस, और कारगिल युद्ध इत्यादि उत्तर आधुनिक ऐतिहासिक घटना हो सकती है

Lal Singh Chaddha film hero heroin

 लाल सिंह चड्ढा की कहानी 

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के ऊपर है जिसका दिमाग बाकी लोगों से कम था या फिर अलग था जिसके कारण उसे जिंदगी में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन उसने उन मुश्किलों को जिंदगी की रुकावट नहीं बनने दिया।
और जिंदगी में आगे बढ़ता ही जाता है और बहुत बड़े बड़े कारनामे कर देता है। और वह आर्मी में भर्ती हो जाता है और सबसे तेज दौड़ने वाला हो जाता है 
और आगे जाकर बहुत अमीर आदमी बन जाता है जिससे उसकी जिंदगी से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है इसमें लाल सिंह चड्ढा का रोल आमिर खान ने निभाया है इस कहानी में आमिर खान के दो-तीन रोल होते हैं और करीना कपूर खान के भी दो तीन रोल होते हैं वह अलग-अलग रोल में दिखाई देंगे 

अगर आपको ऐसे ही आने वाली फिल्म के बारे में जान जानकारी चाहिए तो हमारे इस ब्लॉग को खोलो वश्य करें और हमें कमेंट में बताएं कि आपको यह कैसी लगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें